भारत की बल्लेबाजी से बढ़ा उत्साह, स्टेडियम में पहले दिन से अधिक संख्या में आए दर्शक

भारत और बांग्लादेश के मध्य पहला टेस्ट मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को पहले दिन के मुकाबले अधिक दर्शक स्टेडियम पहुंचे। दर्शकों द्वारा भारतीय बल्लेबाजों को जमकर सपोर्ट किया। हालांकि भारतीय कप्तान विराट कोहली के जल्द आउट होने से दर्शक थोड़े निराश अवश्य हुए लेकिन उनके जोश में कोई कमी नहीं आई। स्टेडियम के अंदर और बाहर दर्शकों द्वारा स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। मैच से पहले वीवीएस लक्ष्मण ने गौतम गंभीर के साथ इंदौरी पोहा जलेबी का लुफ्त लिया।


मैच के पहले दिन होलकर स्टेडियम में मात्र 6 हजार दर्शक ही पहुंचे थे, जबकि शुक्रवार को दर्शकों की संख्या 10 हाजार से अधिक बताई जा रही है। जानकारों का कहना है कि पहले दिन बांग्लादेश की टीम द्वारा बेहद कम स्कोर पर सिमटने से भारत की टेस्ट मैच पर पकड़ मजबूत हो गई है। शुक्रवार को दिनभर भारतीय बल्लेबाजों द्वारा बैटिंग किए जाने की उम्मीद है और उम्मीद है कि भारतीय टीम विशाल स्कोर करेगी। इसके चलते स्टेडियम में कल के मुकाबले आज अधिक भीड़ देखी जा रही है।