शिप्रा मैली हो गई... पूर्णिमा पर आज डुबकी नहीं फव्वारा स्नान, वह भी ट्यूबवेल के पानी से
गुरुवार को पूर्णिमा है। हजारों श्रद्धालु पवित्र शिप्रा में स्नान के लिए उज्जैन पहुंच रहे हैं, लेकिन इस बार नदी में डुबकी नहीं लगा पाएंगे, क्योंकि शिप्रा का पानी अभी गंदा है। इसमें इंदौर से आ रही कान्ह नदी का दूषित पानी मिल रहा है। प्रशासन ने घाटों पर बैनर लगाकर लोगों से आग्रह किया है कि शिप्रा में …